???::?????? ????? ?? ??? ?? ???? ??? ???? ??????
ओके::पंचायत चुनाव के जीत के जश्न में डूबा गोड्डा- गोड्डा कॉलेज के सामने प्रत्याशियों व समर्थकाें ने जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल तस्वीर: 11 व 12 अपने प्रत्याशी की जीत के बाद झूमते समर्थकनगर प्रतिनिधि, गोड्डामतगणना केंद्र के बाहर पिछले दो दिनों से उत्सव का माहौल दिख रहा है. चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही प्रत्याशियों व […]
ओके::पंचायत चुनाव के जीत के जश्न में डूबा गोड्डा- गोड्डा कॉलेज के सामने प्रत्याशियों व समर्थकाें ने जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल तस्वीर: 11 व 12 अपने प्रत्याशी की जीत के बाद झूमते समर्थकनगर प्रतिनिधि, गोड्डामतगणना केंद्र के बाहर पिछले दो दिनों से उत्सव का माहौल दिख रहा है. चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही प्रत्याशियों व समर्थकों द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा है. लाेग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर जीत की बधाई दे रहे हैं. तीसरे दिन जीते हुए मुखिया, जिप सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड सदस्यों के समर्थकों ने जीत का जश्न मना कर अपनी थकान मिटायी. मायूस होकर लौटे हारने वाले प्रत्याशियों के समर्थकएक तरफ विभिन्न पंचायतों से चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कई समर्थक ऐसे थे जिनके प्रत्याशी हार गये थे. वैसे समर्थक मायूस होकर अपने पंचायत के घरों में लौट गये हैं. वहीं, कई ऐसे समर्थकों को देखा गया जो अपने प्रत्याशी के हारने के बाद दूसरे के खुशी में शरीक होकर अपना गम भुलाया.