???::?????????? ??? ??? ??? ???????? ?? ??? ??? ???-??? ?? ?????
ओके::ठाकुरगंगटी में तीन बार काउंटिंग के बाद हुआ जीत-हार का फैसलाप्रतिनिधि, गोड्डा ठाकुरगंगटी के मतगणना हाॅल में काउंटिंग के बाद दिनभर प्रत्याशी व समर्थक अपने-अपने जीत व हार के दावे करते रहे. मतगणना के तीसरे दिन ठाकुरगंगटी का मतगणना हाॅल काफी डिस्टर्ब रहा. चुनावी कर्मी दिनभर माथापच्ची करते रहे. ठाकुरगंगटी प्रखंड के बनियाडिह पंचायत समिति […]
ओके::ठाकुरगंगटी में तीन बार काउंटिंग के बाद हुआ जीत-हार का फैसलाप्रतिनिधि, गोड्डा ठाकुरगंगटी के मतगणना हाॅल में काउंटिंग के बाद दिनभर प्रत्याशी व समर्थक अपने-अपने जीत व हार के दावे करते रहे. मतगणना के तीसरे दिन ठाकुरगंगटी का मतगणना हाॅल काफी डिस्टर्ब रहा. चुनावी कर्मी दिनभर माथापच्ची करते रहे. ठाकुरगंगटी प्रखंड के बनियाडिह पंचायत समिति सदस्य को लेकर काफी माथापच्ची होती रही. दोनों ओर से रोचक मुकाबला रहा. दोबारा मतों की गिनती के बाद भी जब जीत-हार का फैसला नहीं हो पाया तो तीसरी बार काउंटिंग कराने को लेकर जोर-शोर से हंगामा होते रहा. बाद में किसी तरह जीत-हार का फैसला हुआ. तब जाकर प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली.