17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::??? ?? ??? ??????????? ??? ???? ?? ?????

ओके::जीत के बाद सुंदरपहाड़ी में जश्न का माहौल -जिला परिषद के एक मात्र पद के लिए सुभाष हेंब्रम विजयी-अपने निकटतम प्रतिद्धंदी रंजन मरांडी को दी शिकस्त(सभी तस्वीरें 14 तारीख के गोड्डा फोल्डर में देखें )तसवीर-30 में सुभाष हेंब्रम, 31 में सुहागनी मुर्मू बेजल बाबा को माल्यार्पण करती, 32 में लोगों का अभिभावदन लेती, 33 में […]

ओके::जीत के बाद सुंदरपहाड़ी में जश्न का माहौल -जिला परिषद के एक मात्र पद के लिए सुभाष हेंब्रम विजयी-अपने निकटतम प्रतिद्धंदी रंजन मरांडी को दी शिकस्त(सभी तस्वीरें 14 तारीख के गोड्डा फोल्डर में देखें )तसवीर-30 में सुभाष हेंब्रम, 31 में सुहागनी मुर्मू बेजल बाबा को माल्यार्पण करती, 32 में लोगों का अभिभावदन लेती, 33 में विनोद मुर्मू संवाददाता, गोड्डापंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद जिले में जश्न का माहौल है. सुंदरपहाड़ी में खासकर परिणाम को लेकर लोगों में खुशी देखी जा रही है. जिला परिषद के एक मात्र सीट के लिए उम्मीदवार की जीत पर पूरे प्रखंड में खुशी है. इस सीट पर सुभाष हेंब्रम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रंजन मरांडी को 270 मतों के अंतर से हरा दिया है. सुभाष को 4431 तथा रंजन करो 4161 मत प्राप्त हुये हैं. सुभाष हेंब्रम गत मार्च माह में पंचायत सेवक के पद से सेवानिवृत हुये हैं. घटियारी पंचायत के घटियशरी गांव के रहने वाले श्री हेंब्रम की जीत के बाद से लोगों ने प्रखंड में घूम-घूमकर जश्न मनाया. ………………………………………… बांक्स में जीत के बाद तिलाबाद की मुखिया सुहागनी मुर्मू पहुंची बैजल बाबा के शरण में गोड्डा. तिलाबाद पंचायत की मुखिया पद पर सुहागनी मुर्मू जीत के बाद सबसे पहले बैजल बाबा के दर्शन करने पहुंची. यहां उन्होंने बैजल बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने पंचायत के लोगों के बीच जश्न मनाया तथा अभिवादन किया. सुहागनी मुर्मू को बधाई देने के लिए पंचायत से बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे थे. सुहागनी मुर्मू के पति सेबेस्टीयन हांसदा इससे पूर्व मुखिया थे. चुनाव में महिला आरक्षित हो जाने के बाद अपनी पत्नी को चुनाव में खड़ा किया था. ……………………………………. बांक्स में मात्र एक वोट से हराकर पहाड़पुर पंचायत के मुखिया बने विनोद मुर्मू गोड्डा. सुंदरपहाड़ी प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत के मुखिया पद पर विनोद मुर्मू की जीत हुई है. विनोद को करीब 400 वोट प्राप्त हुये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मुखिया मेरी मार्गेट हेंब्रम को हराया है. एक वोट के अंतर से विनोद ने जीत दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें