???::?????? ?? ???? ????? ???? ?????? ?? ??? ????

ओके::एडीपीओ ने किया संकुल साधन सेवकों के साथ बैठक तस्वीर: 01 बैठक में निर्देश देते एडीपीओ–संकुल साधन सेवियों को दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड संकुल साधन सेवी की बैठक अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कापरी व एपीओ शंभुदत्त मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. जिसमे श्री कापरी ने संकुल साधन सेवियों से अपने-अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 11:46 PM

ओके::एडीपीओ ने किया संकुल साधन सेवकों के साथ बैठक तस्वीर: 01 बैठक में निर्देश देते एडीपीओ–संकुल साधन सेवियों को दिये कई निर्देशप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड संकुल साधन सेवी की बैठक अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कापरी व एपीओ शंभुदत्त मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. जिसमे श्री कापरी ने संकुल साधन सेवियों से अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच बैठक कर विद्यालय के रख-रखाव एवं प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में सही ढंग से कार्यों का निर्वहन करें. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीलू चक्रवर्ती सहित पथरगामा, महगामा, बसंतराय आदि प्रखंडों के संकुल साधनसेवी उपस्थित थी.