???::?? ???? ?????? ?? ??? ??? ??? ??????? ?? ???? ?????? ????

ओके::दो घंटे इंतजार के बाद चार जिप सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र तस्वीर: 10 से 13 चारों जिप सदस्यों को प्रमाण पत्र देते अपर समाहर्ता अनिल तिर्कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाजीत की घोषणा के बाद भी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र लेने में भी नाको चने चबाना पड़ रहा है. मतगणना के चौथे व अंतिम दिन गोड्डा कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:13 PM

ओके::दो घंटे इंतजार के बाद चार जिप सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र तस्वीर: 10 से 13 चारों जिप सदस्यों को प्रमाण पत्र देते अपर समाहर्ता अनिल तिर्कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाजीत की घोषणा के बाद भी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र लेने में भी नाको चने चबाना पड़ रहा है. मतगणना के चौथे व अंतिम दिन गोड्डा कॉलेज मतगणना स्थल में निर्वाचित चार जिप सदस्यों को प्रमाण पत्र लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. मतगणना कार्य पूरा होने के बाद आरओ व निर्वाची पदाधिकारी के घोषणा के बाद चार जिप सदस्यों को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा. तकरीबन सवा पांच बजे अपर समाहर्ता अनिल तिर्की गोड्डा कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पहुंच कर जिप सदस्यों को प्रमाण पत्र का वितरण किया.जिप सदस्यों से लिया गया हस्ताक्षरएसी श्री तिर्की ने चारों जिप सदस्यों में ठाकुरगंगटी दक्षिणी सीट से निर्वाचित जिप सदस्य गौरी प्रिया, बोआरीजोर उत्तरी सीट से निर्वाचित जिप सदस्य सलोमी मुर्मू, पथरगामा पूर्वी सीट से निर्वाचित जिप सदस्य फूलकुमारी देवी व बसंतराय सीट से निर्वाचित जिप सदस्य अब्दुल बहाव शम्स से हस्ताक्षर कराने के बाद प्रमाणपत्र दिया.

Next Article

Exit mobile version