???::??????? ?????? ????? ????? ??? ???? ??
ओके::सैदापुर पंचायत समिति सदस्य बनी राखी झा तस्वीर: 19 पंचायत समिति सदस्य रेखा झागोड्डा नगर. सदर प्रखंड क्षेत्र के सैदापुर पंचायत अंतर्गत सैदापुर पंचायत समिति पद पर राखी झा ने जीत दर्ज की है. सैदापुर पंचायत के समाजिक कार्यकर्त्ता बबलू झा की पत्नी राखी झा को कुल 433 मत प्राप्त हुए हैं. राखी झा ने […]
ओके::सैदापुर पंचायत समिति सदस्य बनी राखी झा तस्वीर: 19 पंचायत समिति सदस्य रेखा झागोड्डा नगर. सदर प्रखंड क्षेत्र के सैदापुर पंचायत अंतर्गत सैदापुर पंचायत समिति पद पर राखी झा ने जीत दर्ज की है. सैदापुर पंचायत के समाजिक कार्यकर्त्ता बबलू झा की पत्नी राखी झा को कुल 433 मत प्राप्त हुए हैं. राखी झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिता देवी 48 मतों से हराया है. अनिता देवी को 391 मत मिले हैं. वह दूसरे स्थान पर हैं. ——————————वार्ड सदस्य बनी संगीता देवीपथरगामा. पथरगामा के विशाहा पंचायत के वार्ड गड़का से संगीता देवी निर्वाचित हुई हैं. वहीं दूसरे स्थान पर रंजु देवी को कुल 108 मत प्राप्त हुये हैं. निर्वाची पदाधिकारी ने वार्ड सदस्य को प्रमाण पत्र सौंपा. दोनों उम्मीदवारों की काउंटिंग रोचक रही है. छह मत से संगीता कुमारी ने रंजु देवी को हराया.