?? :: ??? ?? ??? ??????? ??? ??? ??? ???? ?????
ओक :: जीत के बाद क्षेत्र में उड़ रहा अबीर गुलालमहगामा/ठाकुरगंगटी. पंचायत चुनाव में विजय पताका फहराये जाने के बाद प्रत्याशी जश्न मनाने में जुट गये हैं. वहीं समर्थक व कार्यकर्ता जुलूस निकालने में व्यस्त हैं. ठाकुरगंगटी प्रखंड में जीत के बाद रूंजी पंचायत से बेबी देवी सहित सैकड़ों समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. वहीं […]
ओक :: जीत के बाद क्षेत्र में उड़ रहा अबीर गुलालमहगामा/ठाकुरगंगटी. पंचायत चुनाव में विजय पताका फहराये जाने के बाद प्रत्याशी जश्न मनाने में जुट गये हैं. वहीं समर्थक व कार्यकर्ता जुलूस निकालने में व्यस्त हैं. ठाकुरगंगटी प्रखंड में जीत के बाद रूंजी पंचायत से बेबी देवी सहित सैकड़ों समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. वहीं तेतरिया माल पंचायत के फोटो देवी ने जीत के अवसर पर विजय जुलूस निकालकर अपनी खुशियों का ईजहार किया.पंचायत समिति सदस्य पद से कांग्रेस महिला मोरचा अध्यक्षा ने लहराया परचममहगामा. महगामा उत्तरी पंचायत से कांग्रेस महिला मोरचा अध्यक्षता ललिता जायसवाल ने जीत दर्ज की है. इसको लेकर इंटक नेता सुशील चौबे ने बधायी दी है. वहीं महगामा दक्षिणी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य जानकी देवी ने भी जीत का परचम लहराया है. जीत के बाद श्रीमति देवी के समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला. वहीं महगामा उत्तरी सीट से बीबी निशात जिया ने जीत का परचम लहराया है. बीबी निशात जिया ने आज विजय जुलूस निकालकर क्षेत्र की जनता को जीत की मुबारकबाद दी.जिप विजेता बेला वसंत बेसरा के जीत पर निकाला जुलूसपोडैयाहाट. वहीं पोड़ैयाहाट जिला परिषद सीट से जिप सदस्य बेला बसंती बेसरा के जीत पर विजय जुलूस निकाला गया है. समर्थकों ने बडी संख्या मे जुलूस मे शामिल होकर जीत की मुबारकबाद क्षेत्र के लोगों को दी.