???::??? ????? ?? ?? ?? ??? ??????
ओके::जेल अदालत से एक की हुई रिहायी कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बुधवार को मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया. जेल अदालत में सुनवायी करने के लिए सब जज आनंद प्रकाश व न्यायिक दंडाधिकारी आनंदा सिंह मौजूद थे. इस दौरान दो मामलों की जेल अदालत में सुनवायी […]
ओके::जेल अदालत से एक की हुई रिहायी कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बुधवार को मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया. जेल अदालत में सुनवायी करने के लिए सब जज आनंद प्रकाश व न्यायिक दंडाधिकारी आनंदा सिंह मौजूद थे. इस दौरान दो मामलों की जेल अदालत में सुनवायी हुई. लेकिन एक ही मामले में एक आरोपित को रिहा किया गया. बोआरीजोर थाना अंतर्गत अंबाडीह के राजेंद्र मुर्मू को जेल में बितायी अवधि को सजा मानते हुए रिहा कर दिया. राजेंद्र मुर्मू सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में जेल में बंद था. उस पर योजना शिलापट्ट को तोड़ने का आरोप था. प्ली बारगेनिंग के तहत उसकी रिहाई हुई. मौके पर मंडल कारा के जेलर व अधिवक्ता अफसर हसनैन भी उपस्थित थे.