???? ???????? ??? ??? ????
सड़क दुर्घटना में चार घायल तस्वीर: 04 से 07 तक घायलों कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाअलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये हैं. जिसमें 17 माह का एक मासूम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पहली सड़क दुर्घटना बुधवार की देर शाम की है. बाइक से संजीव हेंब्रम 22 वर्ष, अजीत मुर्मू 21 वर्ष सिमलोंग से […]
सड़क दुर्घटना में चार घायल तस्वीर: 04 से 07 तक घायलों कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डाअलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये हैं. जिसमें 17 माह का एक मासूम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पहली सड़क दुर्घटना बुधवार की देर शाम की है. बाइक से संजीव हेंब्रम 22 वर्ष, अजीत मुर्मू 21 वर्ष सिमलोंग से सुंदरपहाड़ी के रास्ते गोड्डा के गंगटा आने के क्रम में सुंदरपहाड़ी से थोड़ा आगे बाइक के दुर्घटना ग्रस्त होने से घायल हो गया. संजीव हेंब्रम को हाथ व चेहरा में चोटें आयी हैं. जबकि अजीत मुर्मू को दाहिने पैर में चोट लगी है. डॉ डीके चौधरी द्वारा घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया. वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना सुंदरपहाड़ी के चटकम के पास हुई. मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा के मारखन गांव से बाइक से जितेन तूरी पत्नी रेखा देवी 19 वर्ष व 17 माह के पुत्र दीपक को लेकर मारखन से बढ़ैत जा रहे थे. इस क्रम में बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है. गंभीर रूप से घायल महिला को रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने घायल महिला का सीटी स्कैन कराये जाने की सलाह परिजनों को दी है. जितेन तुरी ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर में पत्नी का सीटी स्कैन कराने जायेंगे.