?????? ??? ????? ?????? ? ??????????? ?????? ?? ???????? ??? ??? ?????//?? ????? ??? ?? ????

महगामा में पूर्व मुखिया व नवनिर्वाचित मुखिया के समर्थकों में हुई भिडंत//छह गंभीर रूप से घायल प्रतिनिधि, महगामाहनवारा थाना क्षेत्र के हसन करहरिया पंचायत के अंजना गांव में नवनिर्वाचित मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थक आपस में भिड गये. दोनों ओर से मारपीट की घटना हुई. जमकर लाठी भांजी गयी. मारपीट के बाद दोनों ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 8:58 PM

महगामा में पूर्व मुखिया व नवनिर्वाचित मुखिया के समर्थकों में हुई भिडंत//छह गंभीर रूप से घायल प्रतिनिधि, महगामाहनवारा थाना क्षेत्र के हसन करहरिया पंचायत के अंजना गांव में नवनिर्वाचित मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थक आपस में भिड गये. दोनों ओर से मारपीट की घटना हुई. जमकर लाठी भांजी गयी. मारपीट के बाद दोनों ओर से आधे दर्जन लोग घायल हो गये. पूर्व मुखिया के समर्थक मो फैय्याज गंभीर रूप से घायल हो गया. फैय्याज को सिर में चोटें आयी हैं. वहीं नवनिर्वाचित मुखिया के समर्थक मो अलाउद्दीन, पांच वर्षीय बच्चा मो तनवीर, मो शमीम को सिर में चोट आयी है. इन्हें गंभीर रूप से चोटें आयी है. महगामा रेफरल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं मो सादिक व बीबी जूलेखा को भी आंशिक चोटें लगी हैं. दोनों ओर से महगामा थाना में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारपीट के कारणों को लेकर थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह ने बताया कि वोट नहीं दिये जाने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से पहले कहासूनी हुयी फिर मारपीट की घटना हो गयी.

Next Article

Exit mobile version