??????? ???? ??? ?????????, ?????? ? ????? ????

पोखरिया गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल नहीं तस्वीर: 18 गांव की कच्ची सड़क, 19 ग्रामीण की झोपड़ी.प्रतिनिधि, बोआरीजोरप्रखंड के मेघी पंचायत के पोखरिया गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल की समस्या व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि मुलभूत सुविधा से वंचित है. आज भी लोग झोपड़ी का घर बना कर विवश है. वृद्धा पेंशन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 9:14 PM

पोखरिया गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल नहीं तस्वीर: 18 गांव की कच्ची सड़क, 19 ग्रामीण की झोपड़ी.प्रतिनिधि, बोआरीजोरप्रखंड के मेघी पंचायत के पोखरिया गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल की समस्या व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि मुलभूत सुविधा से वंचित है. आज भी लोग झोपड़ी का घर बना कर विवश है. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांगता पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. गांव की कच्ची सड़क है. दूषित पानी पीने को ग्रामीण विवश है. गांव की महिलाएं झरना का पानी लाती है तो खाना बनता है. ग्रामीण मैसा पहाड़िया, सूरजा पहाड़िया, बबलू सोरेन, संजला किस्कू, वीरेंद्र मालतो, चांदू पहाड़िया आदि ने बताया कि पोखरिया गांव में कुल 38 घरों में पांच सौ की आबादी रहती है. लेकिन ग्रामीणों को कोई भी सुविधा नहीं मिल पायी है. ग्रामीण बिजली से वंचित हैं. नाला की समस्या भी बनी हुई है. ग्रामीणों ने समस्या दूर करने व सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग उपायुक्त से की है.

Next Article

Exit mobile version