???::???? ?? ??????? ?? ???? ??????
ओके::मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा महगामा. महगामा में आरक्षण केंद्र के समीप वाहन दुर्घटना में गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. शुक्रवार को बीडीओ उदय कुमार ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान की. मृतक नागेंद्र जायसवाल के भाई संजय भगत को मुआवजे के तौर पर 10 हजार रुपये की […]
ओके::मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा महगामा. महगामा में आरक्षण केंद्र के समीप वाहन दुर्घटना में गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. शुक्रवार को बीडीओ उदय कुमार ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान की. मृतक नागेंद्र जायसवाल के भाई संजय भगत को मुआवजे के तौर पर 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गयी. गौरतलब है कि गुरुवार देर रात महगामा थाना क्षेत्र के आरक्षण केंद्र के समीप नागेंद्र जायसवाल की मौत हाइवा के चपेट में आने से हो गयी थी. मौत हो जाने के बाद देर रात जुटे लोगों ने हंगामा कर दिया था. व कई वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया था. हाइवोल्टेज ड्रामा के बाद देर रात मामला शांत हुआ.पथरगामा थाना क्षेत्र से वाहन पकड़ाने का दावा महगामा थाना की पुलिस ने उक्त वाहन को पकड़ने का दावा किया है. थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह ने बताया कि उक्त वाहन को पथरगामा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. हाइवा का चालक फरार हो गया था. वाहन में कोई नहीं था. पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं दूसरी ओर जब्त वाहन के मालिक जयराम यादव ने महगामा थाना में लिखित रूप से आवेदन देकर जांच की गुहार लगायी है. श्री यादव ने आवेदन देकर कहा है कि छर्री लेकर उनका वाहन मिर्जाचौकी से लौटा था. उनके वाहन से किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई है. श्री यादव ने बताया कि पुलिस ने भय दिखाकर वाहन को जब्त कर लिया है.