???::?????? ???? ?? ???? ???
ओके::पेंशनर समाज की बैठक हुई –इलाहाबाद बैंक की ओर से अति वृद्ध पेंशनरों के बीच टॉर्च वितरित कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डाजिले के पेंशनर समाज द्वारा गुुरुवार को स्थानीय विद्यापति भवन में विश्व पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया. वरीय पेंशनर महेश्वर झा ने कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसके बाद गोड्डा जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष श्यामाकांत […]
ओके::पेंशनर समाज की बैठक हुई –इलाहाबाद बैंक की ओर से अति वृद्ध पेंशनरों के बीच टॉर्च वितरित कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डाजिले के पेंशनर समाज द्वारा गुुरुवार को स्थानीय विद्यापति भवन में विश्व पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया. वरीय पेंशनर महेश्वर झा ने कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसके बाद गोड्डा जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष श्यामाकांत ठाकुर द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. उपस्थित पेंशनरों को उपाध्यक्ष शिवराम चौधरी, विशंभर प्रसाद दुबे प्राणधन चौधरी, सत्यनारायण भगत द्वारा संबोधित किया गया. सभी वक्ताओं ने पेंशनरों के बीच एकजुटता पेंशनर समाज की आर्थिक उन्नति के साथ साथ इसके सदस्य संख्या को बढ़ाने के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला. पेंशनर समाज के अध्यक्ष श्यामाकांत ठाकुर के अध्यक्षी भाषण के बाद सचिव बलराम झा द्वारा पेंशनर समाज का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा अतिवृद्ध पेंशनरों के बीच टॉर्च का भी वितरण किया गया.
