??? :: ?????? ??? ???????? ?? ???? ?????
ओके :: कबड्डी टीम जामताड़ा के लिये रवाना22 सदस्यीय टीम 19 से 21 तक नौवें राज्यस्तरीय कबड्डी में गोड्डा का प्रतिनिधित्व तसवीर-16 में जाने से पूर्व कबडडी खिलाड़ी संवाददाता, गोड्डा जामताड़ा में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित नौवां सीनियर राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गोड्डा की 22 सदस्यीय टीम शुक्रवार को […]
ओके :: कबड्डी टीम जामताड़ा के लिये रवाना22 सदस्यीय टीम 19 से 21 तक नौवें राज्यस्तरीय कबड्डी में गोड्डा का प्रतिनिधित्व तसवीर-16 में जाने से पूर्व कबडडी खिलाड़ी संवाददाता, गोड्डा जामताड़ा में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित नौवां सीनियर राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गोड्डा की 22 सदस्यीय टीम शुक्रवार को जामताड़ा रवाना हुई. इसमें बालक तथा बालिका समूहक के खिलाड़ी हैं. बालक टीम में बबलू झा,धमेंद्र हाजरा, रिषिकेश झा, उमाशंकर ,राघेश्याम , संदीप महतो, पवन कुमार महतो, सोनालाल पंडित, तोशिम अंसारी, ज्ञानदेव महतो, लक्ष्मण महतो, नदीम, मिथुन कुमार, कैलाश आदि है. वहीं बालिका वर्ग में मोनालिसा कुमारी, ललीता टुडू, सुशीला टुडू, चमेली किस्कू, संमतोशनी सोरेन, विनिता मुर्मू, सुनीता हेंब्रम हैं. कोच के रूप में गुंजन कुमार झा तथा मैनेजर के रूप में नरेंद्र महतो हैं.