???::??? ??????? ???? ???? ?? ????
ओके::फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग फ्लैग-अभाविप नेताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन-कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजीतस्वीर: 10 विरोध करते अभावित छात्रप्रतिनिधि, पथरगामाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रखंड इकाई के छात्रों द्वारा एसबीएसएसपीएस कॉलेज में फीस बढ़ोतरी का विरोध करते हुये कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अभाविप […]
ओके::फीस बढ़ोतरी वापस लेने की मांग फ्लैग-अभाविप नेताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन-कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजीतस्वीर: 10 विरोध करते अभावित छात्रप्रतिनिधि, पथरगामाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रखंड इकाई के छात्रों द्वारा एसबीएसएसपीएस कॉलेज में फीस बढ़ोतरी का विरोध करते हुये कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अभाविप नेताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. गोड्डा नगर मंत्री अमित कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने विरोध करते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा बढ़ाये गये एडमिशन शुल्क, ट्यूशन फी का विरोध किया है. इस दौरान श्री कुमार ने प्राचार्य से मांग किया कि कॉलेज में कई तरह के छात्र पढ़ाई करते हैं. गरीब छात्र बढ़ाये गये शुल्क को नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कॉलेज प्राचार्य से मिलकर विकास शुल्क एक सौ रुपये, री एडमिशन एक सौ रुपये, ट्यूशन फी एक हजार रुपये करने की मांग की है. कहा कि यदि मांगों पर गौर नहीं किया गया तो संघ जोरदार आंदोलन करेगा. मौके पर कन्हैया कुमार, राजेंद्र मड़ैया, अर्नेश लोहरा, वीरेंद्र मड़ैया, प्रियंका, माधुरी, पारस, कांग्रेस, देवीराम, लालू, टिंकु रजक, राजकिशोर, कुंदन आदि मौजूद थे.