???:: ???? ?? ??? ??-?? ??? ???? ??? ??????

ओके:: इलाज के लिए घर-घर भीख मांग रही तमन्ना फ्लैग-घर की आर्थिक स्थिति खराब, पिता की बीमारी से हालत गंभीरतस्वीर: 18 तमन्ना कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा शहर के असनबनी मुहल्ला की 11 साल की तमन्ना अपने पिता के इलाज के लिए घर-घर भीख मांग रही है. तमन्ना असनबनी निवासी मो नेजाम की पुत्री है. तमन्ना ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:19 PM

ओके:: इलाज के लिए घर-घर भीख मांग रही तमन्ना फ्लैग-घर की आर्थिक स्थिति खराब, पिता की बीमारी से हालत गंभीरतस्वीर: 18 तमन्ना कीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा शहर के असनबनी मुहल्ला की 11 साल की तमन्ना अपने पिता के इलाज के लिए घर-घर भीख मांग रही है. तमन्ना असनबनी निवासी मो नेजाम की पुत्री है. तमन्ना ने बताया कि उसके पिता गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. गोड्डा के चिकित्सकों ने जवाब दे दिया है. भागलपुर ले जा कर इलाज कराने की सलाह चिकित्सकों ने दी है. तमन्ना ने बताया कि असनबनी के उपर टोला में मसजिद से थोड़ी दूर पर उसका घर है. उसके घर में पिता के अलावा मां फरहाना हैं. जिसका पिछले दिनों हाथ टूट गया था. घर का खर्च चलाने वाले उसके पिता खाट पर हैं. इस कारण उसके घर की हालत बिगड़ गयी है. पिता का बेहतर इलाज नहीं हुआ तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है. तमन्ना ने बताया कि असनबनी के कुछ लोगों ने मदद किया है. लेकिन और भी आर्थिक मदद की जरूरत है. इसलिए दो तीन दिनों से घर-घर घूम कर भीख मांग रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version