???::????????? ?? ????? ???? ????

ओके::समाहरणालय के समक्ष दिया धरनाफ्लैग-मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन-मोदी का चूड़ी पहनाकर किया श्रृंगार फिर पुतला फूंका – मांगों की प्रति राज्यपाल को भेजा – जिले में राशन कार्ड की सूची में अनियमितता का भी मामला उठायातसवीर-11 में धरना के दौरान बोलते कांग्रेस अध्यक्ष, 12 में उपस्थित बुजुर्ग कांग्रेसी, 13 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:49 PM

ओके::समाहरणालय के समक्ष दिया धरनाफ्लैग-मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन-मोदी का चूड़ी पहनाकर किया श्रृंगार फिर पुतला फूंका – मांगों की प्रति राज्यपाल को भेजा – जिले में राशन कार्ड की सूची में अनियमितता का भी मामला उठायातसवीर-11 में धरना के दौरान बोलते कांग्रेस अध्यक्ष, 12 में उपस्थित बुजुर्ग कांग्रेसी, 13 में प्रधानमंत्री के पुतले को चूड़ी पहनाते कांग्रेसी , 14 में पुतला दहन का संवाददाता, गोड्डाशनिवार को जिला के कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया. श्री सिंह ने मोदी सरकार के पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मनगढंत मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. श्रीमती पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से कांग्रेस के नेताओं के पीछे लगी है. कहा कि मोदी का यह कदम कुल्सित मानसिकता का परिचायक है. मोदी ने बिहार की हार से बौखलाकर इस तरह का कदम उठाया है. अच्छे दिन लाने वाले मोदी जी को अपने मंत्रीमंडल में शामिल भ्रष्ट नेताओं में वसुंधरा राजे सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह के इस्तीफे के मुद्दे पर मौन धारन कर देश के लोगों को क्या बताना चाहते हैं. मोदी जी की कलई खुल गयी है. कहा कि आने वाले समय में हर जगह कांग्रेस की सरकार ही दिखेगी. जिसका जीता-जागता नमूना हाल में हुये उपचुनाव में सुखदेव भगत की जीत है. मौके पर श्रीमती पांडेय के अलावा पूर्व अध्यक्ष जयकांत ठाकुर, विंदु मंडल, तापस घोषाल, शकील अहमद, सचिदानंद साह, ललिता जायसवाल, आरती देवी, नवल किशोर भगत, जगधात्री झा ने भी संबोधित किया. केंद्र सरकार का विरोध तथा स्थानीय मांगों को रखा राज्यपाल के पास कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मोदी सरकार के मनगढंत तथा दबिश देकर नेताओं को फंसाने के मामलों के साथ जिले में धान क्रय केंद्र की संख्या बढ़ाने, राशन कार्ड के निर्माण में व्यापक गड़बड़ी के साथ वितरण में अनियमिता आदि के सुधार के लिए अविलंब कार्रवाई की मांग की है. ……………………………………………………………………………… बांक्स में पहले मोदी के पुतले काे चूड़ी पहना कर श्रृंगार किया फिर पुतला फूंका गोड्डा. धरना के बाद कांग्रेसियाें ने प्रधानमंत्री मोदी जी के पुतले को चूड़ी, सिंदूर पहनाकर श्रृंगार किया. इस बात का संदेश दिया कि सरकार की यह कार्रवाई कायरतापूर्ण है. इस दौरान समाहरणालय के समक्ष नारेबाजी कर पुतला फूंका. इस दौरान मंच संचालन अरविंद झा ने किया. मौके पर महेश्वर झा, नवल कि शोर भगत, शिशिर झा, सुभाष झा, मो गोस रब्बानी, मो मुस्तफा, अनिता सोरेन, आरती देवी, कंचन देवी, अंजू लता देवी, नूरजहां, शशांक शेखर सिन्हा, राम विलास मंडल, शंभू ठाकुर, कोशलेश झा, अशोक शर्मा,अभय जायसवाल, स्नेहमयी शांडिल्य, सुमीत कुमार बिट्टू, कपिलदेव महतो, नीरज चौरसिया आदि थे.

Next Article

Exit mobile version