profilePicture

??? :: ??? ??????? ?? ?? ???? ????????? ?? ???? ??????

ओके :: जिप चेयरमैन पद को लेकर दावेदारों की बढ़ी संख्यासदस्यों ने संपर्क अभियान किया तेज घनश्याम यादव व सुरेंद्र मोहन केसरी का नाम आया सामने तसवीर- 31 में एक साथ कई जिप सदस्य दावेदार भी साथी भी संवाददाता, गोड्डा ेजिला परिषद के चेयरमैन के महत्वपूर्ण पद के चुनाव की तिथि की घोषणा अभी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:22 PM

ओके :: जिप चेयरमैन पद को लेकर दावेदारों की बढ़ी संख्यासदस्यों ने संपर्क अभियान किया तेज घनश्याम यादव व सुरेंद्र मोहन केसरी का नाम आया सामने तसवीर- 31 में एक साथ कई जिप सदस्य दावेदार भी साथी भी संवाददाता, गोड्डा ेजिला परिषद के चेयरमैन के महत्वपूर्ण पद के चुनाव की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गयी है. बावजूद रेस में निर्वाचित सदस्यों ने संपर्क अभियान तेज कर दिया है. चुनाव का दिन जैसे जैसे सामने आ रहा है दावेदारों की संख्या बढ़ रही है. अब तक दो नाम सामने आया है. इसमें पोड़ैयाहाट से जिप सदस्य घनश्याम यादव व महगामा के सुरेंद्र मोहन केसरी है. घनश्याम यादव को नौ सदस्यों के सहयोग का आश्वासन प्राप्त है. सुरेंद्र मोहन केसरी ने भी अपनी दावेदारी पेश करते हुये संघर्ष करने वालों को ही चेयरमैन बनाने की बात छेड़ी है. श्री केसरी को भी कई सदस्यों के सहयोग का आश्वासन मिला है. इससे पहले ओमप्रकाश बरई के लिये कई सदस्य लगातार संपर्क में है.

Next Article

Exit mobile version