सुलह के आधार पर निबटायें मामला
महगामा : महगामा के लौंगाय गांव में मुहर्रम के पहलाम के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले को शांत कराने की पहल जिप उपाध्यक्ष अशोक साह व सदस्य याहिया सिद्धकी ने गुरुवार को की. इस मामले में दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली और मामले को सुलह के आधार पर निबटाने […]
महगामा : महगामा के लौंगाय गांव में मुहर्रम के पहलाम के दौरान दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले को शांत कराने की पहल जिप उपाध्यक्ष अशोक साह व सदस्य याहिया सिद्धकी ने गुरुवार को की. इस मामले में दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली और मामले को सुलह के आधार पर निबटाने की बात कही.
ग्रामीणों पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध दर्ज शिकायत वापस लिये जाने की मांग की. पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस कप्तान से इस मामले पर बात कर नामजद को राहत पहुंचाये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर सुरेश यादव, कन्हाई यादव, घनश्याम पंडित, संजय यादव, नागेंद्र पंडित, सुबोध यादव आदि मौजूद थे.