???::????????? ??????? ?? ??? ?????? ?? ????? ?? ?????? ?? ??? ???
ओके::फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रखंड के लोगों को खिलायी जा रही दवा-कुल 38 हजार डोज दिये गये -238 लोगों को दी गयी दवाप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत कुल 26 हजार लोगों को दवा दी गयी है. अभियान के छठे दिन कुल 38 हजार डोज दिये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड […]
ओके::फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रखंड के लोगों को खिलायी जा रही दवा-कुल 38 हजार डोज दिये गये -238 लोगों को दी गयी दवाप्रतिनिधि, महगामाप्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन के तहत कुल 26 हजार लोगों को दवा दी गयी है. अभियान के छठे दिन कुल 38 हजार डोज दिये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 123 बूथ बनाये गये हैं. जहां कुल 238 लोगों के बीच दवा दी गयी. चिकित्सा प्रभारी डाॅ जेपी भगत ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रखंड क्षेत्र में दवा खिलाने का लक्ष्य दिया गया था. इस आलोक में ही अभियान के छठे दिन अब तक कुल 26 हजार लाभुकों के बीचखुराक दे दी गयी है. बताया कि प्रखंड क्षेत्र की सहिया व सेविका को दवा पिलाने का टास्क दिया गया था. अभियान समाप्त होने के बाद भी लाभुकों के बीच दवा का वितरण किया जाना है. हालांकि प्रखंड क्षेत्र में दवा खिलाने का लक्ष्य 1.93 दिया गया था. इस आलोक में लक्ष्य पूरा करने की कवायद विभाग ने की है. वहीं इसकी मा़ॅनिटरिंग के लिए डाॅ तरुण मिश्रा, डाॅ एसी राय संबंधित क्षेत्र में घूमकर बूथों की निगरानी की.