???::???? ????? ?? ??? ?? ??? ?? ???? ?? ???

ओके::अवैध संबंध के वजह से गयी थी देवन की जानफ्लैग-दलदली मर्डर मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलदली बहियार मे फेंका गया था देवन का शव तसवीर: 10 पकड़ा गया आरोपित व जानकारी देते एसपीप्रतिनिधि, गोड्डा दलदली मर्डर मिस्ट्री मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. मामले में पुलिस ने दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 11:46 PM

ओके::अवैध संबंध के वजह से गयी थी देवन की जानफ्लैग-दलदली मर्डर मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलदली बहियार मे फेंका गया था देवन का शव तसवीर: 10 पकड़ा गया आरोपित व जानकारी देते एसपीप्रतिनिधि, गोड्डा दलदली मर्डर मिस्ट्री मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपित दलदली गांव के हैं. पुलिस कप्तान संजीव कुमार ने बताया कि देवन की मौत अवैध संबंध के कारण हुई थी. बताया कि देवन को मारकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलदली बहियार मेें फेंक दिया गया था. मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपितों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपित बैजनाथ किस्कू व गोविंद हेंब्रम है. पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि देवन का दलदली गांव में आना-जाना लगा रहता था. घटना के दिन दलदली गांव में होने वाले आदिवासी टेाले में होने वाले करम टोला में आया था. वहां हत्यारोपितों ने अवैध संबंध में लिप्त देखकर देवन की जघन्य रूप से हत्या कर दी.हत्यारोपितों से झंझट के बाद हुआ हादसाजानकारी के अनुसार मृतक देवन टुडू की हत्यारोपितों के साथ पहले झंझट हुई थी. इसके बाद वह गांव के किसी महिला के साथ अवैध शारिरीक संबंध मे लिप्त था. इसको लेकर ही हत्यारोपितों ने देवन को मौत के घाट उतार दिया. एसपी श्री कुमार ने बताया कि पहले देवन की हत्या की गयी. हत्या के बाद ही आरोपित बैजनाथ किस्कू ने अपना वस्त्र पहनाकर देवन को ताड़ के पत्ते से जलाकर दलदली बहियार में फेंक दिया. ताकि किसी को हत्या का शक न हो. भेड़ा शामपुर गांव का रहनेवाला था देवनमालूम हो कि देवन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़ा के शामपुर गांव का रहनेवाला था. इसका शव 10 दिसंबर को दोपहर में पुलिस ने दलदली के बहियार से बरामद किया था. वहीं शव के गुप्तांग को भी जला दिया गया था. इसको लेकर पुलिस ने इसे अवैध संबंध में हुई हत्या से जोड़ा था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मीएसपी श्री कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले का उद्भेदन जल्द कर लिया है. बताया कि थाना प्रभारी सहित अनुसंधान में शामिल होने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.बक्सरा हत्याकांड की अनुसंधान वैज्ञानिक विधि सेवहीं बक्सरा में हुये हत्याकांड को लेकर भी एसपी ने बताया कि जल्द ही इस मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा. पुलिस इस मामले का अनुसंधान वैज्ञानिक विधि से कर रही है. पुलिस को जल्द ही सफलता मिलेगी. इस दौरान थाना प्रभारी जुल्फीकार अलि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version