???::???? ???????? ?? ????? ?? ????? ???????????? ???????? ?? ????

ओके::ट्रक एसोसिएशन ने पुलिस पर लगाया पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप प्रतिनिधि, गोड्डा जिले में लगातार दो दिनों से चल रहे जिला परिवहन पदाधिकारी, माइनिंग व पुलिस के संयुक्त आॅपरेशन में वाहनों के धरपकड़ की कार्रवाई पर जिला ट्रक एसाेसिएशन के अध्यक्ष बबलू सिंह सहित सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है. एसोसिएशन के सदस्यों ने दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:35 AM

ओके::ट्रक एसोसिएशन ने पुलिस पर लगाया पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप प्रतिनिधि, गोड्डा जिले में लगातार दो दिनों से चल रहे जिला परिवहन पदाधिकारी, माइनिंग व पुलिस के संयुक्त आॅपरेशन में वाहनों के धरपकड़ की कार्रवाई पर जिला ट्रक एसाेसिएशन के अध्यक्ष बबलू सिंह सहित सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है. एसोसिएशन के सदस्यों ने दो दिनों से चल रहे धर-पकड़ के खिलाफ हुंकार भरी है. बताया कि जिला प्रशासन इस मामले में हाईवोल्टेज ड्रामा करने में लगी है. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यात्री वाहन व भाड़े पर चलने वाले ट्रक दोनों के लिये अलग-अलग नियम है. जिला प्रशासन की ओर से बस के यात्री वाहनों की क्षमता, रख-रखाव, आने-जाने का परमिट तथा लदान क्षमता की बगैर जांच किसे आने-जाने दिया जा रहा है. बताया कि रांची, कोलकाता, भागलपुर सहित अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले यात्री वाहन के सिटिंग अरेजमेंट मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इन वाहनों पर यात्रियों को ओवरलोड कर ढोया जा रहा है. जिसके कारण जिले में दो से तीन घटनाएं हो रही है बावजूद इन वाहनों पर रियायत दी गयी है. इन वाहनों पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जबकि सभी परमिट, टैक्स, क्षमता से लैस कम लोड ट्रकों को विभिन्न थानों में वेबजह रोक कर 24 घंटे तक जब्त की जाती है. यहां तक की शहर के मेला मैदान में दिन दिन भर खड़ा कर दिया जाता है. ट्रक आॅनर को प्रतिदिन बैंक आदि के ब्याज के हानि का सामना करना पड़ता है. श्री सिंह ने आयुक्त व उपायुक्त से मांग की है कि यदि अविलंब इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन की ओर से आंदोलन तेज किया जायेगा. बताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं होता है तो एसोसिएशन आंदोलन करेगा. साथ ही माल के उठाव पर रोक लगा दिया जायेगा. इस दौरान संघ के कई सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version