ओके::मेहनत कर माता-पिता के उम्मीदों पर खरा है उतरना युवाओं ने प्रभात खबर से साझा किये अपने विचार, कहानया साल संकल्प नयेतस्वीर: 01 से 08 तक युवक युवतियों की रिनेम तस्वीरनगर प्रतिनिधि, गोड्डानव वर्ष की खुशियां मनाने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारियाें में जुट गया है. इसको लेकर खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. छात्र-छात्रा में भी नव वर्ष को लेकर काफी उमंग है. वहीं नव वर्ष पर छात्र-छात्रा कुछ नये संकल्प भी ले रहे हैं. नव वर्ष में छात्रों के क्या संकल्प हैं इस संबंध में प्रभात खबर ने विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राआें से बातचीत की. प्रस्तुत है छात्रों के संकल्प.पढ़-लिख कर माता-पिता का सपना पुरा करना है. नये साल में खूब मन लगा कर पढ़ायी करनी है. यही हमारा संकल्प है.-नेहा कुमारी, छात्रा डिग्री वन.————————-पढ़ायी के प्रति हमेशा से सजग रहे हैं. नये साल में और भी बेहतर तरीके से पढ़ायी कर रिजल्ट बढ़िया करना है. उसके बाद बैंकिंग की तैयारी करने का संकल्प नया साल में लिया है. -सोनाली कुमारी, छात्रा, डिग्री वन.————————–माता-पिता के स्पोर्ट से पढ़ायी कर रहे हैं. ग्रेजुएशन के बाद एक अच्छी सी जॉब कर माता-पिता की उम्मीदों पर खरा उतरना है. मेहनत करने का नया साल में संकल्प लिया है.-सुप्रिया कुमारी, छात्रा, डिग्री टू.————————–कंप्टीशन का युग है. बगैर बेहतर तैयारी के बिना रिजल्ट नहीं हो सकता है. इसलिए नये साल में मौज-मस्ती कम और पढ़ायी में अधिक समय देने का संकल्प लिया है.- मोनिका कुमारी, छात्रा, डिग्री टू.—————————बैंक में पीओ बनने का सपना है. इसके लिए खूब तैयारी करनी है. माता-पिता का सपना भी पूरा करना है. नये साल में केवल पढ़ायी होगी.-विक्रम कुमार, डिग्री थ्री.—————————पढ़ायी पुरी कर समाज को शिक्षित करने का संकल्प नया साल के उपलक्ष्य पर लिया है. शिक्षक बन कर बच्चों को शिक्षित करने का सपना है. -सुनील कुमार, छात्र बीएसइ.—————————-कंप्टीशन की तैयारी नये साल में करनी है. अभी से ही हर पहलू पर ध्यान दे रहे हैं. नव वर्ष में कंप्टीशन में परीक्षा देकर रिजल्ट करना है. साथ ही जॉब कर परिवार को आर्थिक मदद करनी है. -सौरभ कुमार, छात्र, डिग्री थ्री.—————————-मन से पढ़ायी कर रहे हैं. मौज-मस्ती खेलकूद पर कम ध्यान दे रहे हैं. नये साल में संकल्प लिया है कि एसएससी क्वालीफाइ करना है. -शुभम कुमार, छात्र, डिग्री थ्री.
???::????? ?? ????-???? ?? ???????? ?? ??? ?? ?????
ओके::मेहनत कर माता-पिता के उम्मीदों पर खरा है उतरना युवाओं ने प्रभात खबर से साझा किये अपने विचार, कहानया साल संकल्प नयेतस्वीर: 01 से 08 तक युवक युवतियों की रिनेम तस्वीरनगर प्रतिनिधि, गोड्डानव वर्ष की खुशियां मनाने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारियाें में जुट गया है. इसको लेकर खासकर युवाओं में खासा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement