रोगी वार्ड की स्थिति जर्जर छत से पानी का रिसाव

महगामा : महगामा रेफरल अस्पताल में आबादी के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. जबकि आस-पास के चार प्रखंडों से गंभीर रोगी को महगामा रेफरल अस्पताल रेफर किया जाता है. जानकारी के अनुसार महगामा रेफरल अस्पताल में 36 बेड हैं. दो पुराने व एक नये भवन में अस्पताल है. दो एंबुलेंस सहित 27 ममता वाहन संचालित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:54 AM

महगामा : महगामा रेफरल अस्पताल में आबादी के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. जबकि आस-पास के चार प्रखंडों से गंभीर रोगी को महगामा रेफरल अस्पताल रेफर किया जाता है. जानकारी के अनुसार महगामा रेफरल अस्पताल में 36 बेड हैं. दो पुराने व एक नये भवन में अस्पताल है. दो एंबुलेंस सहित 27 ममता वाहन संचालित हैं.

रोगी वार्ड की स्थिति अत्यंत जर्जर है. छत से पानी का रिसाव होता है. यहां भी बर्न वार्ड नहीं है. जेनरेटर की सुविधा नहीं रहने के कारण ब्ल्ड स्टोरेज की व्यवस्था नहीं है. महगामा रेफरल अस्पताल के अंतर्गत 21 उपस्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं. सभी उपकें द्र 54 एएनएम द्वारा संचालित किया जा रहा है. महगामा रेफरल अस्पताल में नौ डॉक्टर का पदस्थापन है. अस्पताल परिसर में 11 आवासीय क्वार्टर हैं. लेकिन सभी क्वार्टर जर्जर हालत में है. कभी भी क्वार्टर धारासायी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version