हादसा. प्रखंड क्षेत्रों में बढ़ी अगलगी की घटनाएं, हजारों का हुआ नुकसान
मेहरमा में दो घर जलकर राख तुलाराम भुसका पंचायत के बेनीदास भुसका गांव में लगी आग मेहरमा : प्रखंड क्षेत्र के तुलाराम भुसका पंचायत के बेनीदास भुसका गांव में अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गये. हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के […]
मेहरमा में दो घर जलकर राख
तुलाराम भुसका पंचायत के बेनीदास भुसका गांव में लगी आग
मेहरमा : प्रखंड क्षेत्र के तुलाराम भुसका पंचायत के बेनीदास भुसका गांव में अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गये. हालांकि अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के दौरान घर में सभी सोये थे. इस दौरान शेख अकरम व शेख जिद्दी के घर में आग लग गयी. जिसमे सब कुछ जल कर राख हो गया.
अगलगी की घटना में नकदी सात हजार सहित जेवरात, कपड़े, बरतन आदि जलकर राख हो गये. पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव यादव की ओर से एक हजार रुपये नकद, 50 किग्रा चावल, चूड़ा-गुड़ व साड़ी दिया गया. वहीं पंसस परमानंद यादव की ओर से 50 किग्रा चावल, दो लुंगी, दो साड़ी व चूड़ा-गुड़ दिया गया. डीलर मजरूल हक की ओर से पचीस किग्रा चावल, मिट्टी तेल दिया गया है. स्थानीय ग्रामीण मो सोहिल की ओर से 551 रुपये नकद, 10 किग्रा चावल, मो अजमेर की ओर से 25 किग्रा चावल, दो लुंगी, एक कंबल, वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य सहारा खातून की ओर से 50 किग्रा चावल का वितरण किया गया.
मामले में बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि अगलगी की घटना का जांच करायी जायेगी. पीड़ित परिवार को चुड़ा-गुड़, मिट्टी तेल, पॉलिथीन, चावल प्रखंड की ओर से मुहैया करायी गयी है. जांच के बाद पीड़ित परिवार को इंदिरा आवास का लाभ दिया जायेगा.