मांगें नहीं मानी, तो होगा आंदोलन

उपेक्षा से नाराज गृहरक्षकों ने बुलंद की आवाज, कहा गोड्डा : सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति से नाराज गृहरक्षकों ने शनिवार को शहीद स्तंभ प्रांगण में संकल्प दिवस का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुज कुमार यादव ने किया. प्रदेश सचिव लाला राम व कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर दूबे ने कहा कि सरकार के पास गृहरक्षकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 5:23 AM

उपेक्षा से नाराज गृहरक्षकों ने बुलंद की आवाज, कहा

गोड्डा : सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति से नाराज गृहरक्षकों ने शनिवार को शहीद स्तंभ प्रांगण में संकल्प दिवस का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुज कुमार यादव ने किया. प्रदेश सचिव लाला राम व कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर दूबे ने कहा कि सरकार के पास गृहरक्षकों के बढ़े हुए मानदेय वृद्धि व सेवा विस्तार की शर्त संबंधी फाइल सरकार के पास अटकी हुई है.

सरकार एवं विभाग की उपेक्षापूर्ण नीतियों ने गृहरक्षकों को भूखे मरने पर विवश कर दिया है. वही दूसरी ओर प्रदेश सचिव मनोज कुशवाहा व जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य के गृहरक्षक शोषित है. उन्होंने कहा कि अब तक जितनी भी सरकार आयी है, सबों ने गृहरक्षकों को सब्जबाग दिखाने का काम किया है. मधु कोड़ा के समय में ही गृहरक्षकों का कल्याण हुआ है.

15 दिनों का दिया अल्टीमेटम

गृहरक्षकों ने मांगों के समर्थन में सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि यदि होमगार्ड स्थापना दिवस तक गृहरक्षकों की मांगें नहीं मानी जाती है, तो राज्य के गृहरक्षक करो या मरो आंदोलन करेंगे. मौके पर उपाध्यक्ष रंधीर सिंह, राजकिशेर यादव, प्रदेश संगठन मंत्री सिकंदर यादव, सुबोध कुमार, सीताराम यादव, धनलाल साह, मजबुल अंसारी, कन्हाय यादव, पवन गुप्ता, जयपाल यादव, यमुना साह, रामकृष्ण ठाकुर आदि शामिल थे.

शवयात्रा के कार्यक्रम को टाला

ज्ञात हो कि सरकार के कार्यशैली के विरोध में गृहरक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शवयात्रा निकाले जाने का प्रस्ताव था. लेकिन राज्य महामंत्री के निर्देश पर कार्यक्रम को टाल दिया गया.

Next Article

Exit mobile version