???::??????? ?? ????? ???-???? ?? ?????

ओके::छात्रों को बताया साफ-सफाई का महत्व फ्लैग-एसबीएसएसपीएस कॉलेज में एनएसएस का विशेष कैंप आयोजित-लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करने पर बल दिया-30 दिसंबर तकर चलेगा जागरूकता कार्यक्रमतस्वीर: 11 कैंप में उपस्थित छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, पथरगामागुरुवार को एसबीएसएसपीएस कॉलेज में एनएसएस यूनिट तीन कैंप का विधिवत उदघाटन प्राचार्य वीरेंद्र सिंह व प्रभारी प्रो शोभाकांत झा द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 10:55 PM

ओके::छात्रों को बताया साफ-सफाई का महत्व फ्लैग-एसबीएसएसपीएस कॉलेज में एनएसएस का विशेष कैंप आयोजित-लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करने पर बल दिया-30 दिसंबर तकर चलेगा जागरूकता कार्यक्रमतस्वीर: 11 कैंप में उपस्थित छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, पथरगामागुरुवार को एसबीएसएसपीएस कॉलेज में एनएसएस यूनिट तीन कैंप का विधिवत उदघाटन प्राचार्य वीरेंद्र सिंह व प्रभारी प्रो शोभाकांत झा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. श्री सिंह ने साफ-सफाई का महत्व को बताते हुए कहा कि इसके लिए हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है. साथ ही अपने गांव, मुहल्ले, घर, आस-पास को स्वच्छ बनाने की आवश्यकता है. तब जाकर हमारा देश स्वच्छ हो पायेगा. इसके लिए एनएसएस के स्वयं सेवकों को लोगों को जागरूक कर इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है. वहीं एनएसएस के प्रो शोभाकांत झा ने बताया कि विशेष कैंप के तहत खैरबन्नी आदिवासी टोला को चयनित किया गया है. जहां स्वयं सेवक स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. यह कार्यक्रम 30 दिसंबर तक चलेगा. मौके पर राकेश कुमार पांडेय, रोहित, निधि कुमारी, नेहा, मेघा, लक्ष्मी, सुमन, सौम्या, महारानी, रंजना, सोनम, आर्या स्वयं सेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version