???::????? ?? ?? ??????? ?? ?????????? ? ????? ?? ??????? ??
ओके::बजरंग दल के सदस्यों को सिद्धांतों व कार्य की जानकारी दी तस्वीर: 10 प्रशिक्षण में शामिल दल के सदस्यप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड के योगिनी स्थान विवाह भवन में गुरुवार को बजरंग दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ. अंतिम दिन प्रशिक्षण दल के सदस्यों के बीच बजरंग दल के सिद्धांतों व कार्य पर चर्चा की गयी. साथ […]
ओके::बजरंग दल के सदस्यों को सिद्धांतों व कार्य की जानकारी दी तस्वीर: 10 प्रशिक्षण में शामिल दल के सदस्यप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड के योगिनी स्थान विवाह भवन में गुरुवार को बजरंग दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हुआ. अंतिम दिन प्रशिक्षण दल के सदस्यों के बीच बजरंग दल के सिद्धांतों व कार्य पर चर्चा की गयी. साथ ही राम मंदिर के संबंध में भी सदस्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर संयोजक सोनी ठाकुर, काशीनाथ मिश्र, चंदन तिवारी, टिंकु भगत, सूर्यकांत मंडल, रोहित मंडल, वासुदेव पंडित आदि उपस्थित थे.