गोड्डा : जिला विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मियों ने विद्युत सब स्टेशन कार्यालय में कार्यरत प्रभारी रोकड़पाल पर मनमानी का आरोप लगाया है. कहा कि रोकड़पाल पवन कुमार ठाकुर की कार्यशैली के कारण पेंशन के लाले पड़ गये हैं. आवंटन होने के बाद भी करीब 75 पेंशनधारी पेंशन से वंचित हैं.
वहीं कुछ कर्मियों ने बताया कि अब तक वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया है. प्रभारी रोकड़पाल द्वारा वेतन भुगतान की संचिका न तो तैयार की गयी है और न ही बैंक ही भेजा गया है. जिसके कारण माह बीतने के बावजूद भी पेंशन व वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. कर्मियों ने बताया कि इस बात को लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस मामले से कर्मियो ने अवगत भी कराया है. वहीं कर्मियों ने यह आरोप भी लगाया कि रोकड़पाल महिने में चार से पांच दिन ही आते हैं.
इस कारण कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मामले को लेकर विभाग के सहायक अभियंता से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनका मोबाइल बंद पाया गया. वहीं कार्यपालक अभियंता पूर्व से ही नदारद हैं.