कीटनाशक खाने से महिला गंभीर

गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में गुरुवार को कीटनाशक खा लेने से 20 वर्षीय विवाहिता गंभीर हो गयी. उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. अमडीहा की शकुंतला देवी को सिर व पेट में दर्द हो रहा था. उसने सिर दर्द की दवा समझकर कीटनाशक खा लिया. इससे उसकी लत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:18 AM

गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में गुरुवार को कीटनाशक खा लेने से 20 वर्षीय विवाहिता गंभीर हो गयी. उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया है. अमडीहा की शकुंतला देवी को सिर व पेट में दर्द हो रहा था. उसने सिर दर्द की दवा समझकर कीटनाशक खा लिया. इससे उसकी लत गंभीर हो गयी.

उसे परिजनों ने अानन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया. वहीं इस घटन की सूचना मिलते ही नगर थाना के दारोगा सदर अस्पताल पहुंचे और विवाहिता व परिजनों का बयान लिया. शकुंतला देवी ने बताया कि सिर दर्द की दवा समझा कर चूहा मारने वाली दवा खा ली. इसके कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गयी. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं सूचना मिलते ही शकुंतला की मां कुलो भी अस्पताल पहुंची.

Next Article

Exit mobile version