ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर निकला मोहम्मदिया जुलूस

युवाओं ने निकाला बाइक जुलूस गोड्डा : गुरुवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाया गया. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर गोड्डा शहर में शान से मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा मोहम्मदिया जुलूस निकाला गया. शहर के प्रमुख स्थानों में मोहम्मदिया जुलूस में हजारों अकीदतमंदों द्वारा परिक्रमा की गयी. हाथों में इसलामी झंडा लेकर लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:19 AM

युवाओं ने निकाला बाइक जुलूस

गोड्डा : गुरुवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाया गया. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर गोड्डा शहर में शान से मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा मोहम्मदिया जुलूस निकाला गया. शहर के प्रमुख स्थानों में मोहम्मदिया जुलूस में हजारों अकीदतमंदों द्वारा परिक्रमा की गयी.
हाथों में इसलामी झंडा लेकर लोगों ने मोहम्मद साहब के शान में नारे भी लगाये. इस अवसर पर सैंकड़ों मुसलिम धर्मावलंबियाें द्वारा बाइक जुलूस निकाला गया. इस दौरान युवाओं ने बड़े-बड़े इस्लामी झंडे हाथों में लेकर लहराया. बाइक से युवाओं ने शहरी क्षेत्र के तमाम स्थानों में भ्रमण कर नारा बुलंद किया.
अलग-अलग जत्थों में जुलूस निकाला गया. शहर के जामा मसजिद स्थित न्यू मार्केट से एक जत्था, चपरासी मुहल्ला से युवाओं का एक जत्था, फंसिया डंगाल रोड के मदिना मसजिद के पास से अकीदतमंदों का एक जत्था, रौशनबाग मुहल्ले से एक जत्था के अलावा कई स्थानों से मुसलमानों द्वारा मोहम्मदिया जुलूस निकाला गया. सभी जत्था द्वारा आका की आमद मरहब्बा के नारों से गुंजायमान रहा.
गोड्डा गांधी मैदान में इसलामी कार्यक्रम का आयोजन
जुलूस के बाद गोड्डा के गांधी मैदान में अकीदतमंदों ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जामा मसजिद के पेश इमाम मौलाना आजाद मिसवाही एवं दो हजरत की मौजूदगी में हजारों मुसलमानों द्वारा अल्लाह ताला के बारगाह में दुआ के लिए हाथ उठाये गये. मुसलमानों ने देश में अमन-चैन, घर में सुख-बरकत व सभी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी. इसके पूर्व हजारों मुसलमानों द्वारा सलातो सलाम पढ़ी गयी.
बांटी गयी सिरनी
गांधी मैदान में कार्यक्रम के समापन से पूर्व उपस्थित लोगों के बीच सिरनी बांटी गयी. वहीं लोगों ने लजीज तबरुक का भी लुफ्त उठाया गया.
घर-घर हुई नियाज फातेहा
12वीं शरीफ के मुबारक मौके को लेकर मुसलमानों ने घर-घर को साफ -सुथरा कर नियाज फातेहा की रस्म अदा की. घर-घर में छोटे-छोटे बच्चों ने इसलामी पोशाक पहन कर हजरत मोहम्मद साहब को याद किया.

Next Article

Exit mobile version