कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
पोड़ैयाहाट : गोड्डा मुख्य मार्ग गुड़मेश्वर नाथ मंदिर के समीप चीर नदी पर बने बड़े पुल के जर्जर हो जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. पुल के बीचों-बीच ठीक पाये के पास दो बड़े गड्ढे व पुल के अंदर तीसरे नंबर के पाये में भी दरार आ गयी है.जिस कारण कभी भी […]
पोड़ैयाहाट : गोड्डा मुख्य मार्ग गुड़मेश्वर नाथ मंदिर के समीप चीर नदी पर बने बड़े पुल के जर्जर हो जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. पुल के बीचों-बीच ठीक पाये के पास दो बड़े गड्ढे व पुल के अंदर तीसरे नंबर के पाये में भी दरार आ गयी है.जिस कारण कभी भी समय बड़ी दुर्घटना घट सकती है. यहां से हर दिन दर्जनों वाहनें गुजरती है.