भीख नहीं, अधिकार चाहिए
नि:शक्तों ने निकाली अधिकार रैली, कहा गोड्डा : नि:शक्त दिवस पर जिला विकलांग सहायता समिति के बैनर तले नि:शक्तों ने शहर में अधिकार रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष नाजनी देवी के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में नि:शक्तों ने आपने हक के लिए आवाज बुलंद किया. नि:शक्तों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबजी […]
नि:शक्तों ने निकाली अधिकार रैली, कहा
गोड्डा : नि:शक्त दिवस पर जिला विकलांग सहायता समिति के बैनर तले नि:शक्तों ने शहर में अधिकार रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष नाजनी देवी के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में नि:शक्तों ने आपने हक के लिए आवाज बुलंद किया. नि:शक्तों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबजी की.