173 सहियाओं के बीच बंटी साइकिलें
गोड्डा : गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में सहियाओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. सदर प्रखंड क्षेत्र की 173 सहियाओं के बीच साइकिल बांटी गयी है. स्टोर कीपर जगदीश कुमार ने इसकी जानकारी दी. कहा : इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग के पास प्राप्त सुंदरपहाड़ी के लिए 359 साइकिल में 16 सहिया को साइकिल वितरण […]
गोड्डा : गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में सहियाओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. सदर प्रखंड क्षेत्र की 173 सहियाओं के बीच साइकिल बांटी गयी है. स्टोर कीपर जगदीश कुमार ने इसकी जानकारी दी. कहा : इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग के पास प्राप्त सुंदरपहाड़ी के लिए 359 साइकिल में 16 सहिया को साइकिल वितरण किया गया है. जबकि पोड़ैयाहाट क्षेत्र की सहियाओं के लिए 170 साइकिल का आवंटन किया गया है. बता दें कि सदर अस्पताल के नये भवन में चार माह से साइकिल रखा-रखा जंग खा रहा था. गुरुवार को साइकिल का वितरण कर दिया गया. इस दौरान बीटीटी अंजार अहमद, प्रह्लाद कुमार, पतिनाथ महतो आदि उपस्थित थे.