15 सूत्री के सदस्य बने अफाज आलम

गोड्डा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए नये पंद्रह सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर की समिति का गठन किया गया है. पंद्रह सूत्री के जिला समिति में अल्पसंख्यक भाजपा नेता अफाज आलम को सदस्य बनाया गया है. उनके सदस्य बनने पर अल्प संख्यक समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 4:21 AM

गोड्डा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए नये पंद्रह सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तर की समिति का गठन किया गया है. पंद्रह सूत्री के जिला समिति में अल्पसंख्यक भाजपा नेता अफाज आलम को सदस्य बनाया गया है. उनके सदस्य बनने पर अल्प संख्यक समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. श्री आलम ने बताया कि गठित समितियों द्वारा अल्पसंख्यक से जुड़ी समस्याओं को पंद्रह सूत्री कार्यक्रम के बैठक में रखने का काम किया जायेगा.

उन्हें जो सदस्य के रूप में दायित्व दिया गया है. उसका वे हर स्तर पर निवर्हन करने का काम करेंगे. श्री आलम ने बताया कि वर्ष 1997 से ही भाजपा पर आस्था कायम रखते हुए अल्प संख्यक मोरचा के प्रदेश स्तरीय संगठन में पदेन पदाधिकारी के रूप में तीन बार हार चुके हैं. वर्तमान में वे भाजपा जिला संगठन में मंत्री के पद पर कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version