गोड्डा : समाज सुधार मंच के लतीफ अंसारी नये साल में नया संकल्प लेने वाले हैं. वे साल की पहली तारीख से नशाखोरी नहीं करने व दहेज प्रथा के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करेंगे. पोड़ैयाहाट प्रखंड के कठौन गांव के रहने वाले लतीफ पिछले तीन वर्षों से लतागार नशा मुक्ति अभियान चला रहे थे.
लतीफ ने बताया कि हमारे समाज में प्राय: सभी श्रेणियों में अशांति बढ़ रही है. क्योंकि नशाखोरी प्रथा से सामाजिक संबंधों में विघटन हो रहा है. यह अशांति, तनाव व कुंठाओं में वृद्धि करती है. जिससे कानूनी व सामाजिक प्रतिमानों का उल्लंघन होता है. विडंबना है कि नशाखोरी व दहेज प्रथा से हो रहे कुपरिणामों के बावजूद इसे रोकने या कम करने के प्रभावी प्रयास नहीं हो रहे हैं.