वादाखिलाफी कर रही इसीएल
संयूक्त ट्रेड यूनियन ने इसीएल के समक्ष किया प्रदर्शनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]
संयूक्त ट्रेड यूनियन ने इसीएल के समक्ष किया प्रदर्शन
महगामा : मांगो को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन के कोलियरी संघ के नेताओं ने इसीएल गेट पहुंचकर गुरुवार को प्रदर्शन किया. संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले नेताओं ने इसीएल के खिलाफ नारेबाजी भी की. जीरो प्वाइंट से रैली निकालकर नेता राजमहल परियोजना की मनमानी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किया.
प्रबंधक कर रहे मनमानी
कोलियरी संघ के रामस्वरूप हाजरा ने कहा कि इसीएल के प्रबंधक मनमानी कर रहे हैं. कोलियरी मजदूरों से भेदभाव किया जा रहा है. इसीएल प्रशासन एक भी मांगें पूरी नहीं कर रहा है. नेता रंधीर सिंह ने कहा कि राजमहल परियोजना के प्रबंधक को चेतावनी दी गयी है.
यहां के लोगों के दर्द से इसीएल को कोई लेना-देना नहीं है. रामजी साह ने कहा कि कंपनी निजीकरण के राह पर है. आउटसोर्सिग को तरजीह दी जा रही है. मौके पर रविकांत सिंह, मरियानुस मरांडी, अंगद उपाध्याय, अक्षय मिश्र, राधेश्याम चौधरी, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
सौंपा मांग पत्र
प्रदर्शन के दौरान नेताओं को इसीएल गेट पर रोका गया. यहां पूर्व से खड़े पदाधिकारी को नेताओं ने मांग पत्र सौंपा.