गोड्डा : डीसी हर्ष मंगला ने रविवार को सुंदरपहाड़ी के तिलाबाद पंचायत में पेयजल स्वच्छता विभाग से बन रहे शौचालय का निरीक्षण किया. श्री मंगला के साथ बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल अजय कुमार गुप्ता तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री मंगला ने पंचायत के करीब 45 निर्माणाधीन तथा पूर्ण शौचालय का निरीक्षण किया. इस दौरान लाभुकों से बात करते हुए शौचाालय संबंधी आवश्यक जानकारी ली.
जांच के दौरान डीसी ने पाया कि कई शौचालय की दीवारों का प्लास्टर नहीं हुआ है तथा शौचालय का गेट भी नहीं लगा है. श्री मंगला ने स्थिति को देख कर कार्यपालक अभियंता श्री गुप्ता को मौके पर ही फटकार लगाते हुए 10 दिनों का समय सुधार के लिए दिया है. कहा कि 10 दिनों के अंदर सारी गड़बड़ियों को दूर करें. बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार को शौचालय की जांच कर रिपोर्ट करने को कहा. हालांकि इस दौरान डीसी ने एक दो शौचालय के निर्माण कार्य को देखने के बाद सराहना भी की.