अवैध खनन के दौरान तीन मजदूरों की मौत !

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के गोराडीह पंचायत के डांगापाड़ा के दक्षिण स्थित छोटा डांगापाड़ा के पास अवैध खनन के दौरान तीन मजदूरों के दब कर मौत हो जाने तथा दो के घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों के मुताबिक चार जनवरी की रात साढ़े चार बजे भूकंप के दौरान खदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 5:59 AM

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के गोराडीह पंचायत के डांगापाड़ा के दक्षिण स्थित छोटा डांगापाड़ा के पास अवैध खनन के दौरान तीन मजदूरों के दब कर मौत हो जाने तथा दो के घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों के मुताबिक चार जनवरी की रात साढ़े चार बजे भूकंप के दौरान खदान धंस गया था. जिस कारण यह घटना घटी. हालांकि पुलिस को न तो इस बात की कोई सूचना है और न ही घटना की पुष्टि कर रही है.

क्या है मामला : घटना चार जनवरी की है. अवैध कोयला उत्खनन कर रहे मजदूर अचानक आये भूकंप के कारण खोह के अंदर ही दब गये. अंदर पांच की संख्या में मजदूर थे. खदान में दबने की सूचना के बाद मजदूरों में भगदड़ मच गयी और आनन-फानन में बचे हुई मजदूर वहां से भाग निकले.
अवैध खनन के दौरान…
आस पास के लोगों के साथ अन्य साइकिल मजदूर खदान की गुफा से पांच जनवरी के दिनभर कड़ी मेहनत कर किसी तरह दो मृतकों को दो घायल मजदूरों को निकालने में सफलता पायी. जबकि एक के दबे रहने के बाद अभी भी बतायी जा रही है.
किसकी-किसकी हुई मौत : मरने वालों में पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवदांड़ थाना क्षेत्र के पिंडराहाट के पास के सरका टोला के 25 वर्षीय मनीर अंसारी, 42 वर्षीय कमालउद्दीन अंसारी है. दो घायलों में 38 वर्षीय समसुद्दीन मियां व इमरान अंसारी के नाम शामिल हैं. जबकि अंदर फंसे एक व्यक्ति के नाम के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल पायी है.
मरनेवाले व घायल एक ही गांव के : सरका टोला के ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतक व सभी घायल एक ही गांव के हैं. लोग हादसे से सहमे हुये हैं. दूसरा पुलिस की कार्रवाई होने की आशंका से पहले ही घबराये हैं. लोगों का कहना है इसमे मजदूरों का दोष नहीं है. दो वक्त की रोटी के लिये किसी तरह साइकिल से कोयले को ढोकर कुछ पैसा कमा रहे हैं. लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी दी. मृत मजदूर मनीर अंसारी के तीन तथा कमालउद्दीन के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिवार में कमाने वाला मृतक ही था.

Next Article

Exit mobile version