गोड्डा में बसंती बनीं जिला परिषद अध्यक्ष
बसंती ने निरंजन पोद्दार को एक मत से हराया गोड्डा : गुरुवार को हुए जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में बसंती देवी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निरंजन पोद्दार को एक मत से हरायी. बसंती को कुल 13 व निरंजन पोद्दार को 12 मत मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी चक्रवर्ती का कब्जा रहा. लक्ष्मी चक्रवर्ती ने बाबूलाल […]
बसंती ने निरंजन पोद्दार को एक मत से हराया
गोड्डा : गुरुवार को हुए जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में बसंती देवी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निरंजन पोद्दार को एक मत से हरायी. बसंती को कुल 13 व निरंजन पोद्दार को 12 मत मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी चक्रवर्ती का कब्जा रहा. लक्ष्मी चक्रवर्ती ने बाबूलाल मरांडी को 16 के मुकाबले 9 मतों से हरायी. चुनाव के बाद डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर्ष मंगला ने दोनों उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा.
नामांकन के पूर्व दिलायी गयी शपथ : नामांकन के पूर्व उपायुक्त के न्यायालय में सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. निर्वाचन प्रक्रिया इसके बाद ही आरंभ हो पायी. सभी कार्यक्रम तय समय के अनुरूप हो पाया. नामांकन से लेकर नाम छांटने, वापस लेने तथा वोटिंग आदि प्रक्रियाओं को पुरा किये जाने के लिये काफी समय दिया गया था. अभ्यर्थियों को उपायुक्त के कक्ष में वोट देने के लिए बारी-बारी से बुलाया गया. मतदान की प्रक्रिया काफी शांतिपूर्ण रही. सिर्फ उम्मीदवारों को समाहरणालय में प्रवेश किये जाने की इजाजत दी गयी.