उपमुखिया बने मनोहर राम
मेहरमा : मेहरमा पंचायत के उपमुखिया मनोहर राम को बनाया गया है.निर्वाचन प्रक्रिया के बाद मनोहर को उपमुखिया बनाया गया है.श्री राम ने शंकर कुमार यादव को एक मत के अंतर से हरा दिया.मनोहर को सात मत मिले. जबकि शंकर को छह मत प्राप्त हुये.वहीं अमजोरा पिरोजपुर पंचायत के उपमुखिया रामदेव पंडित को बनाया गया […]
मेहरमा : मेहरमा पंचायत के उपमुखिया मनोहर राम को बनाया गया है.निर्वाचन प्रक्रिया के बाद मनोहर को उपमुखिया बनाया गया है.श्री राम ने शंकर कुमार यादव को एक मत के अंतर से हरा दिया.मनोहर को सात मत मिले. जबकि शंकर को छह मत प्राप्त हुये.वहीं अमजोरा पिरोजपुर पंचायत के उपमुखिया रामदेव पंडित को बनाया गया है. रामदेव पंडित ने गौतम कुमार को दो मतों के अंतर से हरा दिया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार ने दोनों को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा.