कंपनियों में स्थानीय को तरजीह नहीं

ललमटिया से कोयला निकालने वाली पांच आउट सोर्सिंग कंपनियों के कुल छह सौ वर्करों में साढ़े पांच सौ बाहरी मात्र 50 स्थानीय लोग कर रहे काम इसीएल कर रही क्षेत्र के युवाओं तथा प्रभावित लोगों के साथ मजाक गोड्डा : राजमहल कोल परियोजना में आउट सोर्सिंग को लेकर लगतार मामला उठता रहा है. कंपनी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 5:50 AM

ललमटिया से कोयला निकालने वाली पांच आउट सोर्सिंग कंपनियों के कुल छह सौ वर्करों में साढ़े पांच सौ बाहरी

मात्र 50 स्थानीय लोग कर रहे काम
इसीएल कर रही क्षेत्र के युवाओं तथा प्रभावित लोगों के साथ मजाक
गोड्डा : राजमहल कोल परियोजना में आउट सोर्सिंग को लेकर लगतार मामला उठता रहा है. कंपनी भी इस मामले में पूूरी तरह से स्थानीय लोगों को दरकिनार कर रही है. ऐसी पांच बड़ी कपनीयां है जिसमें करीब छह सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. राजमहल में उत्पादन के लिए अंबे माइनिंग,
सीआइसी, महालक्ष्मी, बीएलए तथा आरसीएमएल यानि बिड़ला जैसी कंपनी है. जहां बाहर से काम करने वालों का तांता लगा रहता है. जीएम अखिलेश पांडे ने बताया कि कंपनी में छह सौ में से साढ़े पांच सौ बाहर के प्रशिक्षित लोगों को रोजगार दिया गया है. जबकि स्थानीय 50 लोगों को नौकरी मिली है.

Next Article

Exit mobile version