बाइक से गिरे तीन छात्र, घायल

गोड्डा नगर : दूसरी घटना मंगलवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार सरौनी बाजार से गोड्डा बाजार की ओर बाइक से आ रहे तीन छात्र प्रमोद वर्मा (18), जमुना साह (17) व रामचंद्र वर्मा (20) बाइक से गिरकर घायल हो गये. गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्य मार्ग के तियोडीह पोखर के पास बाइक गड्ढे व पत्थर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:59 AM
गोड्डा नगर : दूसरी घटना मंगलवार की दोपहर की है. जानकारी के अनुसार सरौनी बाजार से गोड्डा बाजार की ओर बाइक से आ रहे तीन छात्र प्रमोद वर्मा (18), जमुना साह (17) व रामचंद्र वर्मा (20) बाइक से गिरकर घायल हो गये. गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मुख्य मार्ग के तियोडीह पोखर के पास बाइक गड्ढे व पत्थर से अनियंत्रित होकर गिर गयी. जिसमे प्रमोद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. जमुना साह व रामचंद्र वर्मा को हल्की चोट आयी है.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. करमाटांड़ का रहने वाल प्रमोद इंटर का छात्र है. वहीं करमाटांड़ का रामचंद्र पार्ट वन का छात्र है. जबकि सरौनी के रहने वाले यमुना साह इंटर का छात्र है. तीनों पथरगामा कॉलेज में पढ़ते हैं. घायल छात्रों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.