गोड्डा : प्रदेश संघ के आह्वान पर मेलर की ओर से गोड्डा जिले में भी बंद का एलान जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह ने किया है. श्री सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर बुधवार को बंद किया जायेगी. इसमें मेलर समुदाय के लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.
वहीं बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन ने आवश्यक बैठक कर तैयारी का ली है. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि बंद को देखते हुए पुलिस की ओर से सारी तैयारी कर ली गयी है.