13 वर्षो में नहीं हुआ विकास
गोड्डा : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के डिप्टी चेयरमेन याकूब अंसारी दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत गोड्डा पहुंचे. इस दौरान वो दौरान ललमटिया, पथरगामा, महगामा आदि प्रखंडों के विभिन्न मदरसा विद्यालयों, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया. गोड्डा में श्री अंसारी ने प्रेस को संबोधित कर कहा राज्य के मुसलमान अल्पसंख्यक विकास के सबसे निचले पायदान […]
गोड्डा : राज्य अल्पसंख्यक आयोग के डिप्टी चेयरमेन याकूब अंसारी दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत गोड्डा पहुंचे. इस दौरान वो दौरान ललमटिया, पथरगामा, महगामा आदि प्रखंडों के विभिन्न मदरसा विद्यालयों, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया.
गोड्डा में श्री अंसारी ने प्रेस को संबोधित कर कहा राज्य के मुसलमान अल्पसंख्यक विकास के सबसे निचले पायदान पर है. सबसे उपर ईसाई, सिख के बाद बौध अल्पसंख्यकों के बाद मुसलमान आता है. मुसलमानों के पिछड़ेपन का कारण हुकूमत करने वाले जिम्मेदार है.
राज्य गठन के 13 वर्षो में भी मुसलमानों क ी अनदेखी की गयी है. पिछली सरकारों ने मुसलमानों को वोट बैंक बनाकर केवल इस्तेमाल किया. गोड्डा के सैकड़ों बुनकरों को राज्य झारक्राप्ट द्वारा ऋण को लेकर ठगी मामले पर कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है इस मामले की जांच करायी जायेगी.
श्री अंसारी के साथ झारखंड कोल वर्कर यूनियन जिला अध्यक्ष गिरीडीह राजेश यादव, गोड्डा के सहयोगी प्रदीप प्रभात उपस्थित थे. लोजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शिवेंद्र सिंह ने श्री अंसारी से मिलकर जिले के बुनकरों की समस्याओं को रखा.