गोड्डा : पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने कहा है कि बालू के टेंडर से राज्य व जिला के लाखों लाख मजदूर बेरोजगार होंगे, किसानों के खेत को पानी नसीब नहीं हो पायेगा.
बालू खरोंच कर माफिया बेच देंगे, इससे जल स्तर नीचे चला जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि इस विपत्ति का सामना करना पड़ेगा. कहा किसी भी स्थिति में किसानों को बरबादी से बचाने के लिये प्रयास किया जायेगा. आंदोलन कर बालू की रक्षा की जायेगी.
बालू घाटों को लीज नहीं होने दिया जायेगा, आंदोलन करेंगे : ठाकुर शिवेंद्र
गोड्डा : लोजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शिवेंद्र सिंह ने कहा बालू घाटों की नीलामी नहीं होने दी जायेगी. जिला में जोरदार आंदोलन चलाकर रोका जायेगा. इससे पहले भी किसानों के साथ बालू को लेकर कई बार आंदोलन किया गया था. इस बार भी आंदोलन की तैयारी की जा रही है. कहा कि सरकार को अविलंब बालू नीलामी पर रोक लगा देनी चाहिए.