पांडुबथान कोड़ा टोला में लोगों को दी स्वच्छता की जानकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट संख्या एक व दो से 50-50 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताया गया गोड्डा : गोड्डा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. शिविर का उदघाटन प्राचार्य डॉ जीके ठाकुर ने किया. राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट संख्या […]
राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट संख्या एक व दो से 50-50 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताया गया
गोड्डा : गोड्डा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर शुक्रवार से प्रारंभ हो गया. शिविर का उदघाटन प्राचार्य डॉ जीके ठाकुर ने किया. राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट संख्या एक व दो में 50-50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार चौधरी व डॉ अजय कुमार पाठक के नेतृत्व में छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताया गया. कार्यक्रम में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक अजय कुमार शुक्ला ने भाग लेकर छात्रों को शिविर का लाभ उठाने की बातों पर बल दिया.
पांडुबथान के कोड़ा टोला में बताया स्वच्छता का महत्व: शिविर के उदघाटन के बाद कार्यक्रम पदाधिकारी श्री चौधरी व श्री पाठक के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राएं पास के पांडुबथान पंचायत के कोड़ा टोला पहुंच कर ग्रामीणों को सफाई, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये उसके महत्व को बताया.
कोड़ा टोला में एनएसए के छात्रों ने पौधरोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण की रक्षा के लिए गांव में जगह-जगह पौधा लगाने की भी जानकारी दी. इस दौरान टीम लीडर कुंदन कुमार, ऋषिकेश कुमार सिंह, गौतम कुमार महतो, विष्णु कुमार, संतोष कुमार, दिवाकर, भवानंद, प्रभात रंजन, फुल कुमारी, रविना कुमारी, सोनी कुमारी, शालू झा, कौशल कुमार आदि उपस्थित थे.