आदर्श पंचायत बनेगा मारखन

पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शपथ गोड्डा : शनिवार को मारखन पंचायत भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता गोड्डा सीओ दिवाकर प्रसाद ने की. सीओ श्री प्रसाद ने सबसे पहले मारखन पंचायत के जुझारू मुखिया दिनेश यादव को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी. उसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 5:02 AM

पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शपथ

गोड्डा : शनिवार को मारखन पंचायत भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता गोड्डा सीओ दिवाकर प्रसाद ने की. सीओ श्री प्रसाद ने सबसे पहले मारखन पंचायत के जुझारू मुखिया दिनेश यादव को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी. उसके बाद सीओ ने मारखन पंचायत के उप मुखिया का चुनाव कराया. 14 वार्ड सदस्यों में इस पंचायत से केवल एक उम्मीदवार द्वारा उप मुखिया के लिए प्रपत्र भरा गया. निर्विरोध उप मुखिया अरुण कुमार चौधरी की घोषणा करने के बाद सीओ श्री प्रसाद ने उप मुखिया को शपथ दिलायी.

आदर्श पंचायत बनेगा मारखन पंचायत

मुखिया दिनेश यादव ने कहा कि पंचायत की जनता ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे. इस पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सभी क्षेत्र में कार्य कर मारखन पंचायत को झारखंड में आदर्श पंचायत का दर्जा दिलायेंगे. पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाना है. पंचायत क्षेत्र के स्कूलों के अध्यक्ष व शिक्षकों से कहा कि स्कूलों में केवल मध्याह्न भोजन कार्य को पूरा कर लेने की परंपरा को छोड़ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में कार्य करना है.

भाजपा व झामुमो नेताओं ने भी रखी अपनी बात

समारोह में झामुमो नेता नीलरंजन वर्मा ने कहा कि इस पंचायत ने कद्दावार व जुझारू मुखिया दिनेश यादव को अपना प्रतिनिधि चुनने का काम किया है. श्री यादव के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत होगा. मारखन पंचायत में तेजी से विकास कार्य होगा. वहीं, भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार साहा ने कहा कि आदर्श पंचायत के रूप में मारखन पंचासय जाना जायेगा. सरकार द्वारा पंचायत पर पूरी तरह से फोकस किया जा रहा है. योजना बनाओ अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चयनित योजनाओं को लिया जायेगा. जिससे पंचायत का पूरी तरह से विकास होगा. वहीं, जिलावार संघ के अध्यक्ष सुशील झा ने कहा कि जनता पंचायत प्रतिनिधि को सहयोग करें. पंचायत प्रतिनिधि समतामुलक समाज का विकास करें. इस दौरान मनोज कुमार पप्पू, ज्योतिंद्र झा, बाबूल झा, हाजी इकरारूल हसल आलम, वार्ड सदस्य सहित पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version