बस की चपेट में आने से एक घायल, हालत गंभीर

इलाज के लिये भागलपुर रेफर गोड्डा : गोड्डा-भागलपुर मार्ग स्थित पकड़िया के पास सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय फुंदन मंडल घायल हो गये. उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है. घायल रामनगर का रहने वाला है. हादसा शनिवार को दिन में हुआ. भागलपुर से आ रही देवनगरी बस के चपेट में आ जाने से यह हादसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 5:04 AM

इलाज के लिये भागलपुर रेफर

गोड्डा : गोड्डा-भागलपुर मार्ग स्थित पकड़िया के पास सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय फुंदन मंडल घायल हो गये. उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है. घायल रामनगर का रहने वाला है. हादसा शनिवार को दिन में हुआ. भागलपुर से आ रही देवनगरी बस के चपेट में आ जाने से यह हादसा हुआ है.
फुंदन स्थानीय प्राइवेट बस स्टैंड में टिकट बुक करने का काम करता है. पकड़िया के पास दूसरे बस से टिकट काट कर उतर रहा था. इसी बीच भागलपुर से आ रही बस के चपेट में आने से हादसा हुआ. लोगों ने आनन-फानन में फुंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया.
सरकारी एंबुलेंस के लिए एक घंटे तक करना पड़ा इंतजार
इस बीच जब चिकित्सक ने रेफर कर दिया तो एंबुलेंस के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. रोगी को ले जाने के लिए आॅक्सीजन युक्त एंबुलेंस चाहिए थाु. लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर नहीं थी. वार्ड पार्षद 12 के प्रतिनिधि राजीव सहाय ने जब अस्पताल प्रबंधन पर दबाव बनाया तो ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस मंगाया गया. इस क्रम में तकरीबन एक घंटे का समय बीत गया. इतने देर में किसी रेागी की जान भी जा सकती थी.

Next Article

Exit mobile version