ऑटो पलटने से छह घायल
गोड्डा : गोड्डा रामगढ़ मुख्य मार्ग में बुधवार को परसोती गांव के पास ऑटो पलटने से छह लोग घायल हो गये. धोरैया थाना क्षेत्र के घंघराबांध से ऑटो सवारी लेकर देवदांड़ के राजबांध जा रही थी. इस क्रम में परसोती के पास आॅटो से नियंत्रण हट गया और ऑटो पलट गयी. इस घटना में ऑटो […]
गोड्डा : गोड्डा रामगढ़ मुख्य मार्ग में बुधवार को परसोती गांव के पास ऑटो पलटने से छह लोग घायल हो गये. धोरैया थाना क्षेत्र के घंघराबांध से ऑटो सवारी लेकर देवदांड़ के राजबांध जा रही थी. इस क्रम में परसोती के पास आॅटो से नियंत्रण हट गया और ऑटो पलट गयी.
इस घटना में ऑटो सवार संझली मुर्मू 40, संजय मुर्मू 22, मरांगमय टुडू 55, रामजतन मुर्मू 62, ताला सोरेन 58 वर्ष के अलावा छह माह का राजमुणी मरांडी घायल हो गये. घायलों में तीन की हालत गंभीर है. ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक मौके से भाग गया. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.